लखनऊ13 मई। गोमती नगर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महान अदाकारा मरहूम श्रीदेवी को श्रद्धांजलि स्वरूप अर्पित हुआ,लखनऊ की उभरती नृत्यंगना अंकिता बाजपेई ने श्रीदेवी के 60 गीतों पर 60 तरह की प्रस्तुतियां 60 मिनट में दी ,जैसा कि पहले भी अंकिता 24 घण्टे लगातार नृत्य करके कृतिमान स्थापित कर चुकी है और भी कई रिकार्ड्स उनके नाम दर्ज है,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के फ़िल्म मेकर इक़बाल जाफरी रहे,जो पिछले 12 वर्षों से श्रीदेवी के परिवार से जुड़े है,जाफरी ने आज श्रीदेवी के नाम से एक अवार्ड "श्री सम्मान", की भी घोषणा की जिसमे पहला अवार्ड भी अंकिता बाजपेई को देने की बात कही,आज अंकिता का ये 60 मिनट का रिकार्ड ,"गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भी भेजा जायेगा, कार्यक्रम में समाज सेवक सुनील पांडेय ने अंकिता की प्रतिभा को नमन करते हुआ कहा कि अंकिता हमारे लखनऊ की गौरव है और वो एक दिन ज़रूर भारत का गौरव बनेगी,चाइल्ड लाइन के के निदेशक अंशुमाली ने बताया कि अंकिता चाइल्ड लाइन की ब्रांड अम्बेसडर है और वो हमेशा अपना सहयोग देते रहेंगे,रिवर साइड अकेडमी की प्रधानचार्य ने अंकिता को उभरता हुआ सितारा बताया और श्रीदेवी जी के तीन एज से तुलना की,अंकिता इसी स्कूल की छात्रा भी है ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट की सचिव संगीत शर्मा,युवा महोत्सव संयोजक मयंक रंजन,आरिफ बसारवी अजित कुशवाहा,इरशाद,आदि तमाम लोग अंकिता की परफॉर्मेंस के समय उपस्थित रहे ।