Thursday, 21 June 2018 7.45pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले सरगना महेंद्र सिंह समेत उसके तीन साथियों को बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने करीब २५ लाख रुपये की शराब बरामद की है। आज इसका खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनय कुमार सिंह और सीओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह हरियाणा का रहने वाला है। वह काफी दिनों से पुलिस की रडार पर था। हरियाणा से शराब लाकर इधर के इलाके में बेचने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर बीती रात खोराबार के कडज़हां बाईपास पर एक स्विफ्ट डिजाइय कार और एक 10 चक्का ट्रक को पुलिस ने रोका। लेकिन पुलिस देखकर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की गति बढ़ा दी। वहीं कार में बैठे लोग पुलिस पर फायर झोंकने लगे। पुलिस ने किसी तरह दोनों गाडिय़ों को रोका और कार व ट्रक में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की। पता लगा कि इस गैंग का सरगना महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर एक, मकान नंबर 48, थाना कोतवाली फरीदाबाद, हरियाणा कार में बैठा है। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। कार की डिक्की से 10 पेटी अवैध शराब 180 एमएल बरामद हुई। पकड़े गये लोगों में महेंद्र के साथ विकास शर्मा पुत्र गंगा दत्त शर्मा निवासी सोनीपत, ट्रक ड्राइवर संजय राजभर पुत्र तुलसी राजभर, निवासी आजमगढ़, वीरेंद्र राजभर पुत्र रामदीन निवासी जौनपुर शामिल हैं। कार के अलावा इन लोगों ने ट्रक में 875 पेटी अवैध शराब तिरपाल से ढक कर रखी थी। पूछताछ में पता लगा कि शराब का मालिक महेंद्र सिंह है। जो हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर यूपी व बिहार में बेचता है। पुलिस ने ट्रक (यूपी 42 एटी, 0921), 885 पेटी शराब, एक तमंचा, कार (एचआर 51 बीएफ, 9610) कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख 48 हजार 800 रुपये है।