Thursday, 18 November 2021 9.56pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर-कौशल विकास की योजनाओं से युवाओं को मिले लाभ- डीएम
गोरखपुर। विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक में डीएम ने भौगोलिक स्थिति के अनुरूप योजना बनाए जाने के साथ ही युवाओं को विशेषकर लाभ देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि स्किल डेवलपमेंट के तहत ऐसे विभागों को चिह्नित किया जाए, जिससे युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। विकास भवन में हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने समिति में शामिल अधिकारियों को आने वाले पंद्रह दिनों में प्रभावी व योजनाबद्ध बिंदुओं को शामिल करते हुए आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे युवाओं को लाभ मिले, साथ ही योजना बनाते समय यहां की भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान रखें
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला कौशल विकास समिति के गठन के माध्यम से युवाओं को उचित दिशा देने का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कौशल विकास योजना को स्पष्ट खाका तैयार किए जाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आईटीआई व पॉलिटेक्निक में कक्षाएं प्रारंभ कर योग्य छात्रों को रोजगार परक बनाएं जिससे आगे चलकर अन्य छात्रों को रोजगार परक बनाने में सक्षम हो सकें सीडीओ इंद्रजीत सिंह प्रधानाचार्य आईटीआई सत्यकांत पाल जिला विकास अधिकारी प्रेमचंद यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।