Thursday, 02 August 2018 8.30pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एक सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास कार्ड बदलकर निकाले गए 93 हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किया है। पूछताछ में उसने दो अन्य साथियों के नाम बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगी है। आरोपी ने आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गाजीपुर में भी वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है।
एटीएम न चला पाने वालों की मदद के बहाने गिरोह के सदस्य एटीएम कार्ड बदल देते थे। बाद में रुपये निकलने पर लोगों को जानकारी होती थी। एसपी साउथ ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम जालसाजों को खोज रही थी। बांसगांव थानेदार गिरिजेश तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर ऐसे ही गिरोह से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जालसाज की पहचान बांसगांव के बैदौली बाबू गांव निवासी सुजीत कुमार बिंद के रूप में हुई। उसने फरार साथियों के जो नाम बताए हैं उनमें बांसगांव के रद्युवाडीह निवासी छोटू दुबे और चूड़ामणि पाठक शामिल हैं। चूड़ामणि सरगना है।