Tuesday, 24 July 2018 7.15pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर: गोरखपुर ट्रक आपरेटर्स और गुड्स ट्रासपोर्ट एसोसिएशन का हड़ताल जारी रहा। ट्रकों के होने से धीरे-धीरे बाजार में हड़ताल का असर दिखने लगा है। थोक मंडी में चीनी, मैदा, सूजी और तेल आदि के दाम बढ़ने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि जल्द ही बिल्डिंग मैटेरियल के दाम भी बढ़ेंगे। दूध, फल और सब्जी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ट्रासपोर्टरों ने अभी दूध और सब्जी लाने वाले ट्रकों को हड़ताल से बाहर रखा है। हालाकि, ट्रासपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मागों पर जल्द विचार नहीं किया तो वे दूध, फल और सब्जी की ढुलाई करने वाले ट्रकों का पहिया भी जाम कर देंगे। आल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट काग्रेस नई दिल्ली के आह्वान पर देश भर के ट्रासपोर्टर डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने और टोल टैक्स को समाप्त करने सहित चार मागों को लेकर देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। ट्रासपोर्टरों का दावा है कि हड़ताल के चार दिन हो चुके हैं। लंबी दूरी के ट्रक अपने मंजिल तक पहुंच चुके हैं। अब हड़ताल का असल असर दिखेगा। इस दौरान गीडा स्थित फीलिंग स्टेशन पहुंचकर ट्रासपोर्टरों से हड़ताल में शामिल होने तथा आपूर्ति बाधित करने की अपील भी की