Thursday, 18 June 2020 6:33
G.A Siddiqui
शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी जब चीन को इसका करारा जवाब दिया जाए: मो. इदरीश
नगर पालिका परिषद बांसी में आयोजित की गई शोकसभा: दी गई श्रद्धांजलि
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। नगर पालिका परिषद बांसी में गुरुवार को दिन में 3:00 बजे अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश "पटवारी" नगर पालिका परिषद बाँसी की अध्यक्षता में भारत के वीर सैनिक जो चीन के साथ अचानक हमले में शहीद हुए हैं उनके सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती चमन आरा राईनी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बाँसी एवं अरविंद कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाँसी, इशरत जमील ने शहीद हुए सैनिकों को संवेदना प्रकट की अध्यक्ष ने कहा कि हमारे सैनिकों की शहादत एक बहुत बड़ी छति है अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।शोक सभा में सभासदों में मो०इरफान,रामगोपाल अग्रहरी,शाकिर अली,बजरंगी वर्मा,मनोनीति सभासदों में -गौरी शंकर अग्रहरी,आनंद मणि त्रिपाठी,कुबेर बारी,संतोष त्रिपाठी संतराम आजाद,, के अलावा वरिष्ठ लिपिक रवि शंकर गुप्त,गिरीश चन्द पाण्डेय,जमील अहमद ,अमरेंद्र कुमार,गणेश प्रसाद मौर्य,रामचरण यादव शादाब आलम,अब्दुल करीम रामकुमार,इमरान अंसारी,सुधीर मौर्य,शहनाज़,जेनी देवी,जुनैद रहमान ,शारूख खान,यषार्थ पांडेय उपस्थित रहे ।