Friday, 18 November 2016 07:35 PM
Nawaz Shearwani
संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी पर कबीर निर्माण अस्थली मगहर की जमीनों को हड़पने का आरोप लगाया गया है सांसद शरद त्रिपाठी की शिकायत प्रधानमंत्री वह मुख्यमंत्री से की गई है इस मामले में डीएम की भूमिका पर भी सवाल उठा है सांसद के क्रियाकलापों से साधु-संतों में आक्रोश है यह आरोप मूलगादी कबीर चौरा मठ वाराणसी के पीठाधीश्वर आचार्य महंत विवेक दास ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कबीर स्थली मगहर तथा कृषि फार्म बलुआ एवं कबीर से संबंधित अनेक अन्य स्थलों की प्रबंधकीय व्यवस्था कबीर चौरा मठ मूलगादी वाराणसी से ही संचालित होती रही है यह ट्रस्ट एक्ट एवं सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है कबीर मठ मगहर तथा बलुवा कृषि फार्म के प्रबंधक की नियूक्ति भी मूलगादी वाराणसी के अंतर्गत की जाती है मेरे पीठाधीश्वर नियुक्त होने के पश्चात जिलाधिकारी वाराणसी के संस्था के संबंधित सभी जमीनों के संबंध में विवरण मांगे जाने पर जब मैंने इस मामले में छानबीन की तो पाया गया कि पूर्व पीठाधीश्वर गंगा शरण दास द्वारा नियुक्त विचार दास जो मगहर बलुआ सारनाथ तथा नालंदा का प्रबंध देख रहे थे उन्होंने संस्था की कई कीमती जमीनों को बगैर बताए और बगैर अनुमति लिए मनमाने ढंग से बेच दिया तथा इसका कोई हिसाब-किताब भी मुगादी वाराणसी को नहीं दिया यह जानकारी होने पर मैंने तत्काल विचार दास का प्रबंधकीय निरस्त कर उनसे हिसाब किताब मांगा तो उन्होंने कबीर निर्माण स्थली मगहर तथा अन्य स्थलों पर अवांछनीय लोगों से साठगांठ कर मुझ पर अवैध दबाव बनाना शुरू किया जिसके विरुद्ध मेरे द्वारा विचार दास एवं उनके कई सहयोगियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई क्योंकि उनके द्वारा किया गया कृत्य आपराधिक था इन आपराधिक मामलों में विचार दास जेल में हैं तथा उनकी जमानत प्रार्थना पत्र को न्यायालय द्वारा निरस्त किया जा चुका है इसके पश्चात मेरे द्वारा संत रामदास को कबीर स्थली मगहर का विधिवत प्रबंधक नियूक्त करके मगहर की खोई प्रतिष्ठा कायम करने के लिए इस संबंध में जिलाधिकारी संत कबीर नगर को पत्र माध्यम से सूचित किया गया है किंतु कबीर निर्माण स्थली मगहर की जमीनों पर सांसद शरद त्रिपाठी एवं उनके सहयोगियों की कुदृष्टि पड़ी है सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा अवैध रूप से उक्त कबीरा स्थली मगहर में एन केन प्रकारेण हस्तक्षेप किया जा रहा है उनका कृत्य कबीर मठ वाराणसी कबीर चौरा के सिद्धांतों के विपरीत है उनके द्वारा अवैध रूप से मठ में आना ऑफिस बनाना अवैध है जिसके लिए मेरे द्वारा कभी कोई स्वीकृत उन्हें नहीं दी गई है इस प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी संत कबीर नगर द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है मेरे द्वारा नियुक्त सन्त को मगहर में कार्य नहीं करने दिया जा रहा है इस संबंध में मेरे द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं प्रधानमंत्री से भी उक्त प्रकरण पर तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है
✒ वही इस संबंध में संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी से बातचीत किया गया तो उन्होंने विवेक दास को मानसिक रोगी बताया सांसद प्रतिनिधि महेंद्र दूबे ने फोन पर बात किया और कहा कि संत विवेक दास का दिमाग खराब हो गया है अभी इसके पहले संत समागम हुआ था उसमे भी इन्होंने जिलाधिकारी को इसी तरह का एक पत्र दिया था फिर दिमाग विरोधियों के बहकावे मे काम कर रहा है सांसद जी तो प्रधानमंत्री के सोच को आगे बढ़ाना चाहते हैं और कबीर चौरा मगहर में विशेष कार्य करना चाहते हैं जिससे मगहर का नाम देश ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर हो