Sunday, 05 August 2018 09:15 PM
Chaudhary Salman Nadwi
ब्यूरो रिपोर्ट। कानपुर। दिनांक ५ अगस्त २०१८ को स्वरुप नगर स्थित सॉलिटेयर हॉल में इनर व्हील क्लब ऑफ़ कानपुर 'विदुषी' का सातवाँ अधिष्ठापन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वक्ता व समाजसेविका डा० सबा यूनुस की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई व श्रीमती मनीषा शुक्ला सचिव पद एवं डा० मोहिनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं।
क्लब के गत वर्ष की रिपोर्ट पूर्व अध्यक्ष डा० सीमा वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर डा० सबा यूनुस ने क्लब की भावी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया के इस वर्ष की थीम 'एम्पोवर एंड एवोल्व' को ध्यान में रखते हुए कार्यों की रूप रेखा तय की गई है,
उन्होंने कहा कि इस सत्र का शुभारम्भ क्लब द्वारा जून माह में ही दान कार्यक्रमों के आयोजन से हो गया है,
जिसमें क्लब द्वारा अन्नपूर्णा कार्यक्रम कराया गया जिसमें १०० निराश्रित लोगों को भोजन कराया गया,
जुलाई माह का आरम्भ वृक्षारोपण से किया गया है, किदवई नगर स्थित LIC पार्क में क्लब द्वारा ३० पौधे और ट्री गार्ड लगाए गये हैं।
अगस्त माह में क्लब द्वारा महिलाओं ओर लड़कियों की सहूलियत के लिए महिला महाविद्यालय में सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन दी जाएगी।
क्लब की संरक्षक डा० नवीन मोहिनी निगम ने अपने सम्बोधन में नए सदस्यों को क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया व नव निर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज कटियार, गेस्ट ऑफ़ हॉनर श्रीमती उदिता शर्मा, स्पेशल गेस्ट श्रीमती संध्या गुप्ता रहीं जिन्होंने अपने आशीर्वचनों के साथ क्लब की नयी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, व सावन की थीम पर आधारित कार्यक्रम में हरे रंग के परिधानों के साथ मोर पंख के आभूषण से श्रृंगार कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में श्रीमती भूमिका, डा० सुचित्रा मिश्रा, श्रीमती रूचि अग्रवाल, डा० अर्चना. श्रीमती आरती पाठक, डा० नंदनी उपाध्याय आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।