Tuesday, 14 August 2018 08:30 PM
Chaudhary Salman Nadwi
14 अगस्त, मंगलवार, ब्यूरो रिपोर्ट। कानपुर नगर। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि अधिकतम भूभाग हरा-भरा हो,
उक्त बातें वृक्षारोपण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, समाजसेविका व महिला महाविद्यालय किदवईनगर की शिक्षिका डॉ० सबा यूनुस ने कहीं।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वृक्षारोपण माह का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था जिसकी समाप्ति 15 अगस्त 2018 को होनी थी,
इस अभियान को सार्थक करते हुए समापन सप्ताह में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फूल वाली पौधे व पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने वाले विविध प्रकार के पौधों का रोपण भी किया गया,
सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० बी०आर० अग्रवाल द्वारा किया गया तदुपरांत समस्त शिक्षिकाओं व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया।