Sunday, 19 August 2018 10:44
G.A Siddiqui
लखनऊ19अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन 24 अगस्त से करेगा। ये बसें 29 अगस्त तक चलेंगी। प्रबंध निदेशक पी. गुरु प्रसाद ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने और अफसरों एवं कर्मियों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधकों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली से पूर्वांचल को जाने वाले लोगों को आरामदायक सफर कराने के लिए स्पेशल बसें चलाएं। ये बसें दिल्ली से वाया बरेली, अलीगढ़, कानपुर होकर चलेंगी।
वहीं, रक्षाबंधन पर चलने वाली छह दिनों तक स्पेशल बसों के जो ड्राइवर एवं कंडक्टर 1200 से 1800 किमी तक संचालन करेंगे, उन्हें 1200-1200 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को महिलाओं को इन बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी, लेकिन अभी घोषणा होना बाकी है।