Tuesday, 21 August 2018 10:14
G.A Siddiqui
केरल में आई भीषण बाढ़ के बाद अब दुनिया भर से मदद की पेशकश आ रही हैं । इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात ने केरल को 700 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की पेशकश की है । ये पेशकश भारत सरकार द्वारा केरल को दी गई वित्तीय सहायता से भी ज्यादा है। केंद्र की तरफ से अभी तक राज्य को 600 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तुम ने राज्य में बारिश और बाढ़ की आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आपात समिति बनाने का आदेश दिया। उन्होंने ट्वीट्स किए, 'केरल के लोग हमेशा और अब भी यूएई की सफलता के साझीदार रहे हैं। प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और उनकी मदद करने की हमारी खास जिम्मेदारी बनती है। खास तौर से इस पाक महीने में।'
इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के अरबपति उद्योगपतियों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 12.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। राहत शिविरों में 10 लाख से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। राज्य में 3200 से अधिक राहत शिविर है। मानसून सीजन के दौरान हुई भारी बारिश के कहर में अब तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब बारिश बंद हो चुकी है, लेकिन बचाव कार्य अभी भी जारी है।