Thursday, 30 August 2018 08:30 AM
Adnan Chaudhary
अमेठी-सरकार लाख दावा करे की उनके आदेश का सरकारी अमला बखूबी से पालन करता है तो बिल्कुल गलत होगा।क्योंकि सरकार की तरफ से बाढ़ से पीड़ित लोगों की तत्काल मदद करने के आदेश दिये गये हैं।लेकिन जनपद अमेठी के सरकारी अधिकारी सरकार के आदेश की भी धज्जियां उड़ाने से नही बाज आ रहे हैं।
मुसाफिरखाना तहसील के चकदोहरी गोपाल दासपुर गाँव मे बरसात के वजह से कई घरों मे पानी घुस गया है। जिससे वहाँ के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। लोग घर के बाहर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। वहाँ के लोगो ने जिसकी सूचना भी अधिकारियों को दी लेकिन उन पर कोई असर नहीं दिखा और कोई भी अधिकारी अब तक पीड़ित लोगों की सुध लेने नही पहुँचा है। जिससे लोगो की समस्या जस की तस बनी हुई है और अब जिला प्रशासन से भी लोगों की उम्मीदे टूट चुकी है। सवाल ये है कि क्या जिला प्रशासन सरकार से भी बड़ा हो गया है जो कि उनके आदेश को नजर अंदाज कर रहा है।