Friday, 19 October 2018 10:48
G.A Siddiqui
हज पर अब एक साथ पांच लोग जा सकेंगे। नए हज एक्शन प्लान में पांच लोगों के ग्रुप पर एक कवर नंबर जारी करने की व्यवस्था बहाल हो गई है। पहले इस पर रोक थी। बुधवार को मुंबई में हज 2019 के उद्घाटन पर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
हाजियों को ठहराए जाने वाले ग्रीन कैटेगरी का नाम भी बदला गया है। यह कैटेगरी अब नो ट्रांसपोर्ट एंड नो कुकिंग जोन (एनटीसीजेड) कहलाएगी। मुंबई में हज कमेटी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज एक्शन प्लान 2019 जारी किया।
इसमें कई बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन को बढ़ावा देने के लिए कमेटी ने आवेदन फॉर्म की बुकलेट जारी नहीं की है। हालांकि ऑफलाइन फॉर्म भरने की सुविधा जारी रखी है। ऑफलाइन आवेदन के लिए हज कमेटी की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालना होगा। मोबाइल एप पर भी फॉर्म भरने की सुविधा रहेगी।