Sunday, 21 October 2018 09.05
Arshad Khan
अरसद खान
सिद्धार्थनगर। उस्का बाज़ार पुलिस की सतर्कता एवं सूझ बूझ का प्रयास काफी सराहनीय रहा। चारों और पुलिस के कृत्य की प्रशंसा aहो रही है।अममृतसर रेल घटना को लेकर उसका बाजार पुलिस सजग रही अन्यथा अमृतसर रेल घटना की पुनरावृत्ति होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। उस्का बाजार पुलिस ने लिखित सूचना देकर पहले से ही रेलवे को आगाह कर दिया था। इसके अलावा मेला मैदान में पुलिस बल तैनात कर थानाध्यक्ष स्वयं करते रहे निगरानी।
बता दे कि उस्काबाजार कस्बा में विजयदशमी के दिन रामलीला बाग उस्काराजा में आयोजित ऐतिहासिक दशहरा मेला व रावण वध आयोजन में पुलिस की सतर्कता न होती तो अमृतसर की रेल घटना यहां भी घटित हो सकती थी। राम लीला बाग उस्काराजा ,उस्का-गोरखपुर रेल लाइन के सटे है। रेलवे ट्रैक के बगल से या ट्रैक पर से ही लोग मेला देखने जाते है। मेला मार्ग पर रेलवे क्रासिंग व ट्रैक पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे जिससे की कोई रेल हादसा न हो। थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश पाण्डेय स्वंय पुलिस बल के साथ रेलवे ट्रैक की निगरानी में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 15 आरक्षी ,3 दरोगा रेलवे ट्रैक पर लगाये गए थे। साथ ही एक दिन पूर्व स्टेशन अधीक्षक उस्काबाजार को लिखित सूचना देकर मांग किया गया था कि स्टेशन से मेला स्थल के आगे कोल्हुआ ढाला तक 10 किमी प्रति घंटा की चाल से ट्रेन चलाई जाय जिससे कोई हादसा न हो।