Tuesday, 27 November 2018 9:26
G.A Siddiqui
अरसद खान
सिद्धार्थनगर। 26 नवम्बर। सम्बृद्धशाली अतीत का प्रतीक रहे विसकोहर में कुछ भी ठीक नहीं रहा। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उपेक्षा से विकास से दूर हो गया था। हालांकि त्रिलोकपुर थाना का यह गांव (पश्चिमी टोले) में अवैध गतिविधियों की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन ने सुधि ली है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने ठाना है कि अब विसकोहर पश्चिमी टोले की हालत सुधरेगी। इसके लिये योजनाओं का खाका भी तैयार कर लिया गया है। क्षेत्र में राजकीय कालेज सहित सभी योजनाओं की सुविधा मुहैया कराये जाने का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन ने संकल्प लिया है।
ज्ञात हो कि थाना त्रिलोकपुर के ग्राम बिस्कोहर के पश्चिमी टोले में देह व्यापार जैसी गोपनीय सूचना को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। यह गांव बलरामपुर और इटवा तहसील के बॉर्डर पर स्थित है। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए एक सूत्री योजना बनाई गई है। उसमे निर्देश दिया गया है कि यदि कोई अवैध गतिविधि में पाया जाता है तो सीधे जेल जाएगा। एसडीएम इटवा त्रिभुवन प्रसाद ने देहव्यापार की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए अवैध व्यापार रोकने के लिए खाका खीचा है।
बिस्कोहर के पश्चिमी टोले में संचालित देह व्यापार को रोकने के लिये क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा डायल 100 को स्थाई रूप से तैनात करने का निर्देश दिया गया है, तथा थानाध्यक्ष को रात्रि गश्त के दौरान नजर रखने हेतु निर्देशित किया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर ने चौकी इंचार्ज बिस्कोहर को इसी क्षेत्र में तैनाती की है और संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। क्षेत्र में विशेष निगरानी के लिए 13 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की तैयारी की गई है। सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगाये जाने वाले कैमरे के लिए विधायक डॉ0 सतीश द्विवेदी दो लाख रुपये देने की स्वीकृति दी है। कैमरे के लिये स्थल चिन्हित कर लिया गया है ।
इसके अलावा खंड विकास अधिकारी द्वारा 55 परिवारों को चिन्हित किया है, जिन्हें समस्त योजनाओं पेंशन,राशन आदि से आच्छादित करने की योजना बनाई गई है। पश्चिमी टोले की महिलाओं का स्वयं सहायता समूह रोजगार वृद्धि के लिए बनाया जाएगा।शिक्षा के विकास के लिए राजकीय महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। जमीन चिन्हित की जा चुकी है शासन द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है विधायक इटवा ने इसी क्षेत्र को चिन्हित किया है। इस क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा स्वास्थ्य आदि के सरकारी कर्मचारियों की शैली में सुधार करने हेतु सीधी निगरानी की जाएगी। यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करता है तो कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम प्रधान ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अन्य युवाओं की टीम बनाई गई है जो इस क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग प्रदान करेंगे। क्षेत्र में दो सफाई कर्मी नियुक्त करने का आदेश दिया गया है एवं सभी घरों में शौचालय का निर्माण भी शामिल है।