Thursday, 29 November 2018 10:10 pm
Chaudhary Adnan
बाज़ार शुक्ल, अमेठी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश पासी जी के कर कमलों किया गया। ए.डी.ओ. समाज कल्याण अधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इसमें शामिल होने एवं मानक के अनुरूप पात्रता रखने वाली कन्यायें ही शामिल हैं जो 28 नवम्बर तक अपने आवेदन के साथ हमारे कार्यालय में पहुंची थी। इस कार्यक्रम में केवल शुकुल बाज़ार विकास खण्ड की कन्याओं को ही शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें एक ही परिवार की अधिकतम दो कन्यायें ही लाभान्वित हो सकती हैं। जिनकी उम्र 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष तथा वे उत्तर प्रदेश के मूल निवासी भी हों उन्ही का विवाह हो रहा है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारक परिवारों की कन्यायें भी शामिल है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी धर्म व समुदाय की कन्यायें शामिल हैं।
(आदित्य बरनवाल/सफ़ीर सिद्दीकी)