Wednesday, 05 December 2018 5:59
Abdullah Siddiqui
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव 05 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध, उ0प्र0 सरकार जयप्रताप सिंह द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव 2018 मेला का फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन आयोजन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पालभी मौजूद रहेे।
ं मुख्य अतिथि मा0 मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध, उ0प्र0 सरकार जयप्रताप सिंह ने उद्घाटन के पश्चात महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद आज जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू एवं उनके सहयोगी अधिकारियों के परिश्रम से लखनऊ महोत्सव के कार्यक्रमों के बराबरी का रूप ले लिया है। अन्य जनपदों की तुलना में सांस्कृतिक एवं अन्य विधाओं में यहां के बच्चें आगे जा रहे है। इसका श्रेय कपिलवस्तु महोत्सव के कार्यक्रमों के आयोजन में भागीदारी से हो रहा है। मुख्य अतिथि मंत्री जयप्रताप सिंह ने कपिलवस्तु महोत्सव 2018 के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की अपनी शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कपिलवस्तु महोत्सव 2018 के सफल आयोजन में जिलाधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने में दिये गये योगदान की सराहना की गयी। सांसद डुमरियागंज ने कपिलवस्तु महोत्सव 2018 के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष,जिलाधिकारी की पत्नी डा0 अंकिता सहाय द्वारा भी इस आयोजन को ऊंचाईयों तक पहुॅचाने के लिए उन्होंने अपना कीमती वक्त देकर चार चाॅद लगाया है। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कपिलवस्तु महोत्सव 2018 के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की अपनी शुभकामनायें दी
अन्त में जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने कपिलवस्तु महोत्सव 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया । जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव 2018 आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को देखे।
इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चैधरी अमर सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामकुमार कुॅवर , पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सौम्या पाण्डेय, डी0एफ0ओ0 वी0के0मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0मिश्र, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 रामआसरे सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनता उपस्थित रहे।