Sunday, 31 March 2019 11:06
G.A Siddiqui
राजकीय आयुर्वेदिक एव यूनानी फार्मासिस्ट संघ ने समस्याओं का निस्तारण न करने से आहत प्रदेश अध्यक्ष विद्याधर पाठक व ध्रुव कुमार त्रिपाठी शिक्षक बिधायक ने निदेशक द्वारा फार्मासिस्टो के कार्यो मे हीलाहवाली की शिकायत मुख्य सचिव डा अनूपचन्द्र पाण्डेय से बिन्दुवार किया।
जिसमे बिगत बर्षो से ए सी पी न.दिए जाने,शासन के पत्र23/7/2018 का कैडर रिब्यू पर आख्या प्रेषित न किए जाने व समायोजान की सूची शासन के पत्र 2 मई2018के बाद आज तक सूची जारी न करनेऔर फार्मासिस्टो की अद्यतन बरिष्ठता सूची जारी करने रिक्त.चीफ फार्मासिस्ट के पदो पर पदोन्नति करने व आयुर्वेदिक औषधियों की बिक्री पर ऐलोपैथिक की तरह लाइसेंस प्रणाली लागू करने तथा आयुर्वेद फार्मासिस्टो का बिनियमितिकरण शासनादेश 20/12/2001से सँसोधित करने,शासनादेश 23मई 2014 मे निहित ब्यवस्था के अनुरूप 25%पदो पर प्रतीक्षा सूची जारी आदि न करने के सम्बध मे शिक्षक बिधानपरिषद सदस्य सँरक्षक फार्मासिस्ट सँघ और अध्यक्ष विद्याधर पाठक ने मुख्य सचिव से यथाशीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया। साथ साथ समयबद्धता निश्चित करने के लिए मुख्य सचिव डा 0अनूपचन्द्र पाण्डेय से अनुरोध किया है।
उक्त के संबंध में मुख्य सचिव ने समस्याओ को ध्यान में रखते हुए निस्तारण के लिए आश्वासन दिया है ।