Thursday, 06 June 2019 10:10 am
Usman Khanजगदीशपुर, अमेठी ईद-उल-फित्र का त्योहार जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया। ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। देश और कौम की खुशहाली के लिए दुआएं भी की गईं।
ईदगाह पर पेश इमाम हाफ़िज़ इसरार ने ईद की नमाज अदा कराई। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वह आपसी भाईचारा और अमन बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है। यह खुशी खासकर उन लोगों को मिलती है, जो रमजान में रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं। आज का दिन इस्लाम के लिए भी अहम् है। आज के दिन गिले-शिकवे भुलाकर सच्चे दिल से गले मिलना चाहिए। नमाज़ के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी। इस अवसर पर HRACB के पूर्व चेयरमैन अदनान चौधरी, ऑल इण्डिया मुस्लिम मूवमेंट के क़ौमी सदर चौधरी सलमान नदवी, हाजी मो. नईम, हाजी मो. रफ़ीक़ वारसी ऊर्फ़ अल्लू मियाँ, हाजी आफाक हैदर, रेहान अहमद, मुख्तार किदवई, शहरयार वारसी, समाजसेवी इमरान सिद्दीकी, अरमान अली, तुफैल खां, मौलाना आलम समेत क्षेत्र के समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट-उसमान खान)