Saturday, 08 June 2019 8:05
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ , ढाईसाल की मासूम ट्विंकल की निर्मम हत्या करे जाने को लेकर कस्बे में गम का माहौल है और इसी गम और गुस्से में आज कस्बा शोहरतगढ़ के जागरूक लोगों ने कैंडल मार्च का आयोजन कर ट्विंकल के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की
कैंडल मार्च नगर के केंद्रीय मंदिर रामजानकी मंदिर पर लोग इकट्ठा होकर पुलिस पिकेट , भारत माता चौक ,गोलघर से होते हुवे मुख्य मार्ग से गड़ाकुल स्थित छात्र चौराहे पर समापन किया गया जहां लोगों ने ट्विंकल की तस्वीर के आगे मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि दी। इसदौरान कुश कुमार मोदनवाल पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ , नेता अल्ताफ हुसैन प्रबंधक मदरसा नूरुल लतीफ , सभासद बाबूजी अंसारी , संजीव जैसवाल, सुरेश मिश्रा , वकील खान सदर जामा मस्जिद, नीलेश चौधरी ,वकार खान, सुजीत अग्रहरी, शिवकुमार मोदनवाल, अरमान अंसारी,नीतीश गुप्ता, अमित मिश्रा, शिव शंकर गुप्ता, आशीष गुप्ता, विपिन तिवारी, राघवेंद्र पूरी , शिबू अग्रवाल, कार्तिकेय उपाध्याय,अतलाफ़ नेता, ऋषि वर्मा,मोनू अग्रहरि आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बताते चलें कि अलीगढ़ में मासूम की हत्या के मामले में एक और सच सामने आया है. जानकारी मिली है कि इस कांड के एक आरोपी ने पांच साल पहले अपनी बेटी के साथ रेप किया था और उसकी पत्नी ने उसकी जमानत को लेकर छुड़वाया था. पुलिस ने यह जानकारी एनडीटीवी को बताई है. इस शख्स ने जाहिद नाम के एक दूसरे आरोपी के साथ मिलकर बीती 30 मई को ढाई साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मामला सिर्फ इतना था कि इन दोनों का मासूम के दादा के साथ कर्ज के बकाए को लेकर झगड़ा चल रहा था. रविवार को लोगों ने कुछ कुत्तों को किसी मानव शरीर को घसीटते देखा तो उन्हें आशंका हुई और पुलिस को जानकारी दी गई. जांच में पता चला कि यह उसी मासूम का शव था जो 30 मई से गायब थी. घटना सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया में इस मामले की जोर शोर से चर्चा होने लगी. हर कोई आरोपियों कोई आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म या एसिड हमले का जिक्र नहीं है. इस मामले में पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।