Friday, 23 December 2016 11:00 PM
admin
शोहरतगढ़(सिद्धार्थ नगर ) खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल के विकास से एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। खेल हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे हम जीवन के आदर्शों एवं मूल्यों को सीखते हैं।हारने वाले दल को हतोत्साहित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। बल्कि अपनी हार से सीख लेकर दुगुने उत्साह से जीतने की तैयारी करनी चाहिए।उक्त बातें एम आई एम के पूर्वांचल प्रभारी अली अहमद ने चित्रांश क्रिकेट क्लब सिसवा बुजुर्ग के बैनर तले ब्लाक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कही।
पहला मैच चित्रांश क्रिकेट सिसवा के नाम रहा।रोमांचक मुकाबले में हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब तुलसियापुर को शिकस्त दी।
टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तुलसियापुर की टीम ने निर्धारित 12ओवर में 68रन बनाया।जबाब में सिसवा की टीम ने मात्र सात ओबर में ही दो विकट ही खो कर जीत हासिल किया।53रन ही बनाकर पूरी टीम आल आऊट हो गयी।और सिसवा की टीम ने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।सिसवा टीम के शिवम ने आलराऊडर प्रदर्शन करने से मैन आफ द मैच घोषित किया गया।इसके पहले प्रतियोगिता का उध्दघाटन आई एम आई एम आई के पुर्वाचल प्रभारी व शोहरतगढ़ विधान सभा के प्रत्याशी हाजी अली अहमद ने किया।उन्होनें कहां कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नही हैं।बस उन्हें प्रोत्साहन की जरुरत हैं।इस मौके पर शिवम,मो०हारुन,शमशाद,अभिषेक श्रीवास्तव,मकसूद,जावेद,रफीक,शत्रुधन,गौरव,तौफीक,रजत,डां०ओमप्रकाश श्रीवास्तव,महमूद,विक्की आदि लोग मौजूद रहें।