Monday, 01 July 2019 4.09pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर-डीडीयू में अति विशिष्ट शोध के लिए गुरु गोरक्षनाथ गोल्ड मेडल इस बार रसायन शास्त्र विभाग की इफ्फत अमीन को मिलेगा। शहर के घासी कटरा मोहल्ला निवासी इफ्फत ने विभिन्न केमिकल पदार्थों की मदद से रेडियम की प्रापर्टी शो करने वाले चमकीले पदार्थ की खोज की है। यह अंधेरे में चमकीली लाइट का विकल्प हो सकता है। इसमें रेडियम की तरह की प्रॉपर्टी मिली है, लिहाजा आगे रिसर्च के बाद रेडियम आधारित उपयोगी पदार्थ भी बनाए जा सकते हैं।
दीक्षांत समारोह में अति विशिष्ट शोध के लिए
महराणा प्रताप शिक्षा परिषद के मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर दिया जाएगा मेडल
अमीनुल्लाह अंसारी की बेटी इफ्फत अमीन ने डीडीयू से ही बीएससी व एमएससी करने की। उनके पिता जी ठेकेदार व मां यास्मीन शिक्षिका हैं। दो भाई व दो बहनों में वह सबसे छोटी हैं। इफ्फत ने अपनी रिसर्च रसायन शास्त्र की प्रो. अफसां सिद्दीकी के निर्देशन में चार साल में पूरा किया है। उनके मेंटर की भूमिका में प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी रहे। उन्होंने बताया कि वह परिवार की पहली सदस्य हैं, जिसने पीएचडी की है। उनके रिसर्च संबंधित सात शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. ओपी पांडेय ने विभाग के लिए इसे उपलब्धि बताते हुए इफ्फत अमीन को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी संकायाध्यक्षों की बैठक में इफ्त अमीन का शोध प्रबंध उत्कृष्ट पाया गया। इस आधार पर चयन कमेटी ने उनके नाम की संस्तुति इस मेडल के लिए की।