Sunday, 05 January 2020 7:55
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर 05 जनवरी। अपने आसपास समाज में मौजूद यतीमों, असहायों, गरीबों, मजदूरों, विधवाअों, व बेसहारा लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म और पुनीत कार्य है। ऐसे पुनीत कार्य के लिए समाज के सभी सम्भ्रांत और सम्पन्न व्यक्तियों को आगे आना चाहिए, इस प्रकार के कार्यों जहां तमाम जरूरतमंदों की जरूरत पूरी होती है वहीं समाज में समरसता भी कायम होती है।
उपरोक्त आशय का विचार, विकास भवन के निकट स्थित खजुरिया गांव में सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड के मौसम में तमाम ऐसे व्यक्ति हमारे आसपास दिखाई देते हैं जिनके शरीर पर मौसम के मुताबिक गर्म कपड़े नहीं होते हैं, वे इस सर्द मौसम में ठिठुरते हुए किसी तरह अपनी जिन्दगी गुजारते हैं, ऐसे जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरी करना समाज के सभी सम्पन्न और सम्भ्रांत लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है, और यही सबसे बड़ा धार्मिक और पुनीत कार्य है।
निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम में परसा मुडिला खजुरिया, राहुलनगर आदि के निवासी 160 लोगों को सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष व समाजसेवी इश्तिखार अहमद की तरफ से कम्बल वितरित किया गया। उक्त अवसर पर प्रबन्धक तसलीमुन्निसा अरशद हुसैन, अब्दुल्लाह, मोहम्मद कैस, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान सिद्दीक़ी अजहर अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।