Thursday, 23 April 2020 8:12
G.A Siddiqui
अगामी त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस से बचाव /नियंत्रण के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई।
रमजान के महीने में सब लोग अपने घरों मे रहें:दीपक मीणा ।
शैलेन्द्र पंडित
बांसी।जिलाअधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजयढुल की अध्यक्षता में बांसी कोतवाली में अगामी त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस से बचाव /नियंत्रण के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई।जिलाधिकारी डीपक मीणा ने कहा रमजान के महीने में सब लोग अपने घरों मे रहें।गलियों में भी ना निकले ,हर लोगों को मास्क अनिवार्य है। आगामी त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस से बचाव / नियंत्रण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप लोड करें ,जिससे आपके बगल मे कोई कोरोना पाजटिव होगा तो उससे पता चल जायेगा और वह सावधान हो जायेगा। थाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न की गई जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु व डिजिटल वालंटियर के सदस्य गण मौजूद रहे तथा सभी लोगों ने एक स्वर से धारा 144 सीआरपीसी के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाने को बताएं । आयोजित गोष्ठी में थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, डिजिटल वालंटियर के सदस्य गण व थाना स्टाफ के अधि0/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।इस दौरान एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली शैलश कुमार सिंह नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी,,ईओ आरर्विंद कुमार, रामसरन मौर्य, सभासद अकबर अली, मंगल प्रसाद चौरसिया, पप्पू ,धर्मेन्द्र ,लक्षमण निसाद,रामबाबू ,रविंदर वर्मा,शाकिर अली आदि मौजूद रहे