सिद्धार्थ नगर। डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल ने आज फिर डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों के कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहल करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सैनिटाइजर एवं गमछा सौंपा। सांसद ने प्रशासन को कहा कि जो भी सैनिटाइजर मार्क्स गमछा दिया जा रहा है वह जनपद के प्रत्येक नागरिकों को दें जिससे कि करोंना वायरस से बचाव हो सके।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सांसद जगदंबिका पाल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन को 50,000 मार्क्स 10000 सैनिटाइजर पहले ही सौंपा है इनके इस जज्बे को देखकर जनपद की जनता अपने सांसद पर गर्व कर रही है दरअसल कोरोना महामारी के फैलते प्रभाव को देखकर कोई भी सांसद क्षेत्र में नहीं घूम रहा है सिद्धार्थनगर में 2 मंत्री भी हैं लेकिन वह भी लखनऊ में ही रहकर ही लोगों की सहायता कर रहे हैं लेकिन सांसद कोरोना महामारी के बीच में लखनऊ से कई बार आकर अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ,मंडल अध्यक्षों ,बूथ प्रभारियों से लगातार मिल रहे हैं और नागरिकों के बचाव के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं जागरूकता अभियान इनके कार्यकर्ता छेड़े हुए हैं इसको देखकर हर कोई अपने सांसद को सलाम कर रहा है सांसद जगदंबिका पाल ने एक वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी को आज चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए जब पूरा विश्व महामारी से परेशान है तो वही कांग्रेस ओछी राजनीति कर मोदी और योगी के कार्यों पर बिना मतलब के उंगली उठा रहे हैं आज केंद्र सरकार सभी प्रवासियों को अपने-अपने प्रदेश में भेजने का जो निर्णय लिया है वह किस प्रकार कठिन था यह सभी को मालूम है लेकिन मुख्यमंत्रियों के अदम्य साहस ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए उत्साहित कर दिया आज केंद्र सरकार हर मजदूर श्रमिक को उनके घर पहुंचा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी केवल उल्टे सीधे बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिक और मजदूरों के लिए 15,000 से ज्यादा रोजगार सृजन की बात कही है उस पर रणनीति बन रही है आने वाले दिनों में उन्हें रोजगार दिया जाएगा सांसद जगदंबिका पाल ने जिलाधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानों को निर्देश दें उनसे अपील करें कि जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसकी सूचना तत्काल दें जिससे उनके परिवार को बचाया जा सके ।