सिद्धार्थ नगर- जनपद में अन्य प्रदेशों से आए हुए प्रवासियों को खेतो में कोरंटाइम करने के दौरान राहत सामाग्री वितरित किया जा रहा है,जनपद के उसका बाजार के युवा समाजसेवी और जनपद के उसका बाजार के युवा कोटेदार कुमार सिद्धांत यादव प्रवासीयो के गांव से दूर खेतो में कोरंटाइम कर रहे लोगो को और कोरोना महामारी से बचाव,सावधानी को ले कर जिस तरह से जागरूकता फैलाया जा रहा है,वाकहि में काबिले तारीफ है,उसी कड़ी में इस कोरोना महामारी के दौरान दिन रात एक कर के जरूतमंदो को राहत सामाग्री भी पहुचाया जा रहा है,बाहर से आए खेतो में कोरंटाइम प्रवासियों को यह अहसास भी कराया जा रहा है कि आप घबड़ाये नही आप स्वस्थ है,बस 14 दिनों तक कोरंटाइम में रहे जिससे कोरोना महामारी से खुद को और लोगो को बचाया जा सके,और गांव एवम क्षेत्र के लोगो को भी जागरूक भी किया जा रहा है,सामाजिक दूरी बनाए रखे,अपने अपने-अपने घरों में रहे और मुह को ढक कर रखे,हाथो को साबुन पानी से धुलते रहे,और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी कराया जा रहा है, जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके इन सभी विषयों पर लोगो को जागरूक खूब किया जा रहा है,जिसके बारे में कुमार सिद्धांत यादव ने कहा कि जागरूकता का असर पूरे क्षेत्र सहित जनपद में दिख रहा है और मेरे ग्राम पंचायत कोल्हुआ प्रथम में तो बाहर से आये हुए प्रवासीय गांव से दूर खेतो में कोरंटाइम कर रहे है,इन्ही जागरूकता और सतर्कता को देख कर मैं खेतो में कोरंटाइम कर रहे ज़रूरत मंदो को चना,तेल,साबुन,टुथपेश,मोमबत्ती,आदि राहत सामग्री वितरित किया ,जिससे जरूरत मंदो को कोई दिक्कत परेशानी किसी तरह का न हो,इन्ही कार्यो को देख कर क्षेत्र के अन्य ग्राम पंचायतों के लोगो के अंदर जागरूकता,और सहयोग की भावना जग रही है,बाहर से आए हुए प्रवासी अब अन्य ग्राम पंचायत के लोग भी गांव से दूर खेतो में कोरंटाइम कर रहे है,जिससे कोरोना का अगर इंफेक्शन हो तो गांव के लोगो के अंदर प्रवेश न कर पाए, जिसकी चर्चा पूरे जनपद में चल रहा है।