Wednesday, 03 June 2020 5:45
G.A Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
जिले के प्रथम ई-स्टांपिंग के विक्रेता स्टांप वेंडर संतोष मिश्रा बने
शिक्षा विद् डॉक्टर दशरथ चौधरी जिले के पहले ई-स्टॉप के खरीददार बनने का गौरव प्राप्त किया
बांसी। जनपद के तहसील बांसी में ई-स्टांपिंग की शुरुआत रजिस्ट्री विभाग में बुधवार से ई-स्टॉम्प होल्डिंग कंपनी के गोरखपुर एरिया मैनेजर मृत्युंजय शाही, ब्रांच मैनेजर एहसान अली के द्वारा उपनिबंधक बांसी विनय सिंह की उपस्थिति में शुरू किया गया। इसी तरह जिले के प्रथम ई-स्टांप के स्टांप वेंडर बांसी के संतोष मिश्रा बने जबकि जिले के प्रथम ई-स्टाम्प की खरीदारी करने का गौरव प्राप्त किया शिक्षाविद डॉ दशरथ चौधरी ने। ई-स्टॉम्प के संबंध में कंपनी के गोरखपुर एरिया मैनेजर मृत्युंजय शाही ने बताया कितनी भी बड़ी रकम से जमीन खरीदी जाएगी तो ऑनलाइन स्टांप का पैसा जमा हो जाएगा और आपको स्टॉम्प खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह खरीदारी ऑनलाइन हो चुकी है। सरकार द्वारा चलाई गई इस प्रक्रिया से जमीन खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा नहीं हो पाएगा। बांसी रजिस्ट्री विभाग के उपनिबंधक विनय सिंह ने कहा यह मेरे लिए फक्र की बात है कि जनपद में ई-स्टांपिंग का शुभारंभ बांसी से किया गया वह भी मेरे कार्यकाल के दौरान, सरकार की इस मंशा पर पूरी पारदर्शिता लाने का मेरा प्रयास होगा। इस दौरान जमीरूउल्लाह, प्रकाश चंद त्रिपाठी, रामनाथ चौबे, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद राय, रमेश चंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।