Wednesday, 10 June 2020 10:19
G.A Siddiqui
केंद्र व प्रदेश सरकार की कथनी करनी क्षेत्र में जाकर इस भयावह महामारी में देखने को मिल जा रही है ंं:विभा शुक्ला
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। समाजवादी पार्टी महिला सभा की निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विभा शुक्ला ने कोरोना महामारी में हर संभव असहाय व परेशान हाल लोगों के पास तक पहुंच कर उनका हालचाल जानने के साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, बिस्किट, पानी के साथ अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण स्वयं और अपने सहयोगियों के साथ आज भी कर रही हैं। तमाम ऐसे असहाय जिनके पास आर्थिक तंगी है और इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए इलाज करवाने की व्यवस्था या जिन्हें इलाज हेतु बाहर कहीं जाना हो तो उनके लिए साधन मुहैया करवाने के साथ आर्थिक सहयोग भी कर रही हैं। श्रीमती विभा शुक्ला ने बताया कि महिला होने के नाते जिस भी गांव में असहायों के मदद के लिए जाती हूं तो उनके घरों के भीतर जाकर महिलाओं से भी उनका सुख दुख जानने समझने का अवसर मिल जाता है और इसका लाभ होता है की हर असहाय की जमीनी हकीकत जान उनकी काफी बेहतर मदद हो जाती है लेकिन उनकी पीड़ा सुन व देख आंखों से बरबस आंसू छलक जाते हैं। दुख इस बात का होता है जब पीड़ित या बताते हैं कि अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पाया, यह तो आप जैसे मददगार लोगों से सहयोग मिल जा रहा है और भूखों मरने की नौबत नहीं आ रही है।