Friday, 12 June 2020 3:32
G.A Siddiqui
भुजराई गांव पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। जिले के जोगिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम भुजराई में मामूली विवाद में कृष्ण चंद्र तिवारी की हत्या के मामले को लेकर बांसी नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन व कचरा हटाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर चमन आरा राईनी ने गांव का दौरा किया तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उनके साथ न्याय किए जाने की मांग सरकार से की है। चमन आरा राईनी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह संघर्ष करेंगी। भुजराई गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष की ओर से कृष्णचंद तिवारी (40) पुत्र मोहर, ओमकार (35) पुत्र मोहर, प्रदुम्म (22) पुत्र कृष्णचंद तिवारी, प्रमिला (22) पुत्री गुलाब, अमरावती (32) पत्नी ओमकार व नंदनी (15) पुत्री गुलाब पर फावड़ा के साथ लाठी डंडा से प्रहार कर घायल कर दिया। कृष्णचंद तिवारी की गर्दन पर फावड़ा लगने के साथ सिर पर लाठी भी लगी थी। सभी घायलों को पहले पीएचसी जोगिया फिर जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल से कृष्णचंद तिवारी की हालत नाजुक देखकर देर रात मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। बांकी घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल से घर भेज दिया गया। मृतक के भाई ओमकार की तहरीर पर मंगलवार रात जोगिया कोतवाली पुलिस ने झकरी प्रसाद पुत्र अयोध्या, महेंद्र पुत्र झकरी, पप्पू पुत्र झकरी व जितेंद्र पुत्र झकरी के खिलाफ धारा 307, 323, 324, 504, 183, 270 व तीन महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर झकरी व उसके पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। सपा नेत्री चमन आरा रानी का कहना है कि भाजपा शासनकाल में अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है जिसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।