Monday, 15 June 2020 7:01
G.A Siddiqui
शिवाकांत पांडे ने शादी का खर्च उठाया और गोल्हौरा प्रभारी वस्त्र इत्यादि देकर विवाह संपन्न कराया
शैलेन्द्र पंडित
बांसी । जिले के गोल्हौरा थाना पुलिस ने घर से फरार प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार करके थाने पर लाई और दोनों के परिवार जनों को बुलाकर राजी खुशी थाने पर ही पंडित बुलाकर दोनों की शादी करा दी। इसकी चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है
महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नऊवाडीह कला निवासी राजन(21) पुत्र बाबूलाल व गोल्हौरा थानाक्षेत्र के मझवन कला निवासी लड्डू की पुत्री बन्धनी (20) बीते 2 वर्षों से एक-दूजे से प्रेम करते थे। दो वर्ष पूर्व राजन अपनी मौसी की लड़की की शादी में मझवन कला आया था। वहीं बन्धनी से उसे प्यार हो गया। बन्धनी भी उस पर जान छिड़कने लगी। कुछ माह बाद जब बन्धनी के परिजनों को भनक लगी, तो वे इनके प्यार में रोड़ा बन गए।
लेकिन दोनों ने परिजनों व समाज के सामने एक-दूजे के साथ जिंदगी व्यतीत करने का निर्णय ले लिया। प्रेमी युगल की मानें तो बन्धनी पर कड़ा पहरा लगा दिया गया। दोनों की फोन पर बातचीत भी बन्द हो गई। बीते 14 जून की सुबह राजन अपनी प्रेमिका बन्धनी को सन्देश भेजकर उसे रानीगंज पेट्रोलपंप के समीप बुलवाकर भगा ले गया।
बन्धनी की मां बेलमती ने थाने पर तहरीर दिया कि उक्त राजन अपने मौसा कुलई व मौसी तथा मौसेरे भाई वीरेंद्र, बहन चंदा के सहयोग से उसे भगा ले गया है। मुकामी थाने की पुलिस हरकत में आई, और दोनों को सोमवार की सुबह बरामद कर लिया। दोनों के परिजन व सम्भ्रांतजन थाने पर पहुंचे। जहां सभी की रजामंदी से राजन व बन्धनी की शादी करा दी गई।
क्षेत्र के ग्राम जिवपुर निवासी समाजसेवी पं. शिवाकांत पाण्डेय ने शादी का खर्च उठाकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी कराया। वर-वधू को श्री पाण्डेय व एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह ने वस्त्र आदि भी प्रदान किया। पुलिसकर्मियों ने बाराती व घाराती की भूमिका निभाया।
प्रेमी युगल को एक करने में उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, हेड कांस्टेबल उमेश उपाध्याय, कांस्टेबल गामा यादव, सात्विक पाण्डेय, दुर्गेश कुमार, दुर्विजय यादव, महिला आरक्षी रविता यादव आदि ने महत्वपूर्व भूमिका निभाया।