Monday, 24 July 2017 07:14 PM
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। सीएम के शहर में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन नया कीर्तिमान बन रहा है। मरीजों की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा स्थापित 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए गरीब मरीजों को लूटने का खेल चरम पर है । आज रामू निवासी ग्रा0- पटनी, सुकरौली, कुशीनगर के सामने उस समय विकट स्थिति पैदा हो गई जब सरकारी 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी ने उससे उसकी बहन इंदु को घर छोड़ने के लिए रु0 600 की मांग कर दिया। बताते चलें कि विगत दिनों जिला महिला अस्पताल में इंदु को प्रसव हुआ था और आज उनको घर जाना था लेकिन पूरा परिवार दोपहर 12 बजे से हॉस्पिटल गेट पर एम्बुलेंस के इंतेज़ार में बैठा है।
इस सम्बन्ध में रामू ने बताया कि 108 पर कॉल करने के बाद UP 41 C 2010 नम्बर की एम्बुलेंस आई और उस पर तैनात कर्मचारी की 600 रु0 की मांग पूरा न कर पाने के कारण हम अपनी बहन को घर नहीं ले जा पा रहे हैं।