Sunday, 30 July 2017 07:00 PM
admin
सिद्धार्थनगर कार्यालय। विगत 29 जुलाई 2017 को नई दिल्ली में विक्टोरिया ग्लोवल विश्वविद्यालय अमेरिका के तत्वाधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कांन्फ्रेस में डा0 भास्कर शर्मा दुनिया की सबसे ज्यादा वर्ष 2016-2017 में इक्कीस हजार एक सौ छब्बीस (21126) मरीजो का गुर्दे की पथरी बिना आपरेशन होम्योपैथिक औषधि द्वारा गलाने पर तथा दूसरा विश्व रिकार्ड दुनिया के सबसे अधिक इक्कीस हजार चार सौ पैसठ मरीजो का इलाज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा करने पर विश्व रिकार्ड से नवाजा गया। यह विश्व रिकार्ड डा0 भास्कर शर्मा को गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की संस्था ने प्रदान किया। इसकी घोषणा संस्था के इण्डिया हेड मनीष विश्नोई ने 29 जुलाई को दिया। मालूम हो कि डा0 भास्कर शर्मा के नाम 11 विश्व रिकार्ड स्थापित हो चुके है। विश्वरिकार्ड स्थापित करने पर डा0 राकेश मिश्रा, डा0 अमित जायसवाल, डा0 चन्देश्वर यादव, डा0 अखलाक हुसैन, डा0 इन्दु िंसंह, डा0 प्रोफेसर शरद नरायण खरे, डा0 योगेन्द्रनाथ शर्मा, डा0 संतोष अलेक्स, डा0 अमरजीत कोके, डा0 शोभा लिम्बु, डा0 रश्मि खुराना, डा0 दिग्विजय शर्मा, डा0 अनीता, डा0 ज्योति, डा0 रमेश कुमार, डा0 नीलम, डा0 सुरचना, डा0 शिवानंद तिवारी, डा0 फूलचंद गुप्ता, चन्द्रशेखर त्रिपाठी, कृष्णालाल यादव आदि लोगों ने बधाइयां दी।