Friday, 06 October 2017 5:34 pm
admin
गोरखपुर। शाकिर अली मंसूरी वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में गुरुवार को हाजियों का सम्मान समारोह महफिल मैरेज हाउस इलाहीबाग में हुआ । हाजियों व मेधावी छात्रों को अंगवस्त्र, माला व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एमएसआई इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जफर अहमद खां ने कहा कि हाजियों से कहा कि प्रेम व भाईचारा ही सबसे बड़ी दौलत हैं। इसे बांटते रहिए। उन्होंने गरीब छात्रों की मदद का आश्वासन दिया और अभिभावकों से अपील किया कि मेहनत से कमाये हुए पैसे को फिजूल खर्च करने के बजाए बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें।
संस्था के सचिव मकबूल अहमद मंसूरी ने कहा कि आज हम हाजियों की दुआ पाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज हमको अहद करना है कि खुदा के बताये सच्चे रास्ते ईमानदारी, भाईचारा व मोहब्बत पर चलकर देश व समाज की खिदमत करेंगे।
इस मौके पर हाजी हजरात शमशाद अली उर्फ अली भाई, मुश्ताक, अली अहमद, समीउद्दीन, अलकमा, अशफाक अहमद, रईस, अब्दुल कादीर, लियाकत, शरीफ, जिंदल, मोहीब्बुर रहमान, जैनब खातून, नूर सबा, सना, बिल्कीस जहां, कोहिनूर फातिमा, सदीकुन निशा, बेबी व निर्वातमान पार्षद मोहम्मद अख्तर आदि को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मौलाना सादिक अली ने व संचालन मुर्तजा हुसैन ने किया।