Sunday, 24 December 2017 6:40 pm
Sadique Shaikh
सांस्कृतिक संध्या में भजन एवं लोकगीत मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगा आकर्षक
सिद्धार्थनगर कार्यालय। जनपद सृजन के बाद पारम्परिक ढंग से कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, सीडीओ अनिल मिश्र, पुलिस कप्तान डा. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, एडीएम, एसडीएम सदर, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष मिश्र, डीडीओ सुदामा प्रसाद, दूर संचार एसडीओ दुर्गेश सिंह आदि प्रशासन के अधिकारियो के नेतृत्व में कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिसके क्रम में कल पूर्वान्ह् 11 बजे महोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से शुरू किया जायेगा। अपराह्न 1रू30 पर भगवान बुद्ध के जीवन वृत्त एवं जनपद सृजन के सम्बन्ध में लेजर शो की प्रस्तुति, जनपद की उपलब्धियो पर पांच मिनट की प्रस्तुति, मुख्य अतिथि का उदबोधन, तथा कपिलवस्तु महोत्सव के पंडाल में लगाये गये कृषि विभाग द्वारा विभागीय प्रदर्शनी का उदघाटन। एवं मुख्य अतिथि द्वारा मेले का भ्रमण। मुख्य अतिथि के रूप में संभवतरू खेलकूद एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान एवं आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह की उपस्थिति बतायी जा रही हैँ। 2 से 4 तक स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सीएलटीएस विषयक प्रस्तुति प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 4 से 6रू30 तक टायलेट एक प्रेमकथा फिल्म का प्रदर्शन, 6रू30 से 7 लेजर शो, 7 से 11 तक सांस्कृतिक संध्या भजन एवं लोकगीत प्रस्तुति तथा मुख्य आकर्षक के रूप में श्रीमती मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति आकर्षक की केन्द्र होगी। जनपद मुख्यालय के अशोक मार्ग के बीएसए कार्यालय के प्रांगण में कपिलवस्तु महोत्सव 25 से 31 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ आज होगा। मेले में मौत का कुंआ, झूले, विभिन्न स्टाल आकर्षक के केन्द्र होंगे। वैसे तो पूर्व में तीन दिन का कपिलवस्तु महोत्सव मनाया जा रहा था किन्तु अबकी बार जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। और आज 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में श्री चौहान फीता काटकर कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे।