Thursday, 28 December 2017 5:45 pm
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर कार्यालय। कपिलवस्तु महोत्सव की तीसरी शाम भक्ति संगीत तथा कौव्वाली के बीच डूबती रही। जहां भक्ति संगीत की सरिता में लोग गोता लगाते रहे वहीं बजरंगी भाईजान में अपनी आवाज देने वाले प्रख्यात कौव्वाली निजामी बंधु की कौव्वाली पर लोग देर रात झूमते रहे। भीषण कोहरे और ठंड की चादर को चीरती हुई कपिलवस्तु महोत्सव का कार्यक्रम पूरी तरह से ठंड पर भारी रहा। महोत्सव का तीसरी संध्या की औपचारिक शुरूआत अतिथियो के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंच पर आयी सनातन संस्था की मेनका मिश्रा व रत्नेश दूबे की जोड़ी ने गाइये गणपति जगवंदन की वंदना से शमां बांध दिया। तथा इस जोड़ी ने मीरा सूर्य तुलसी बिहारी के भक्ति गीतो प्रेम रस में पिरोकर श्रोताओ को अभीभूत कर दिया। वहीं पर मलुकदास एवं अमीर खुसरो के सूफी गीतो से शमां बांध दिया। उनकी गीतो को सुनकर श्रोताओ में भक्ति का एहसास करा दिया। कलाकारो ने अपने गीतो से श्रोताओ को अयोध्या मथुरा वरसाने सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलो की सैर भी करायी। इसके बाद शुरू हुई निजामी ब्रदर्स की कौव्वाली का कार्यक्रम। जिसमें फिल्म बजरंगी भाईजान में भर दे झोली मेरी या मोहम्मद के बोल से श्रोताओ को सराबोर करते हुए इस भीषण ठंड में लोगों को हाथ खोलने पर मजबूर कर दिया। कई गानो के बोल पर कौव्वाली की धुन पर लोग झूमने के लिए मजबूर भी हो गये। देर रात तक कौव्वाली का प्रोग्राम चलता रहा। जिसका श्रोता लुत्फ उठाते रहे। कार्यक्रम में डीएम कुणाल सिल्कू, सीडीओ अनिल मिश्र, एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एएसपी अरविन्द मिश्र, सांसद जगदम्बिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही, वरिष्ठ नेता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह सहित तमाम विभिन्न विभागो के अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।