Saturday, 13 January 2018 5:35 pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर महोत्सव का समापन अब गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्थित मुख्य मंच पर ही होगा। पहले समापन कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन सभागार में होना था। महोत्सव समिति के अध्यक्ष व कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि समापन 13 जनवरी की शाम चार बजे यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा संकुल में होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों समेत इतिहास, साहित्य, कला, खेल, प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों की नौ विभूतियों को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में स्मारिका का भी विमोचन होगा।
महोत्सव में आज
समय कार्यक्रम स्थान
10:00 से 12:00 चित्र प्रतियोगिता मुख्य मंच
10:00 से खेलकूद प्रतियोगिता रीजनल स्टेडियम
11:00 से 01:00 टैलेंट हंट मुख्य मंच
02:00 से 05:00 पुरस्कार वितरण व भजन मुख्य मंच
05:00 से 06:30 सबरंग मुख्य मंच
07:00 से देर रात बॉलीवुड नाइट मुख्य मंच
आज तक: पैरा मोटर ग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग
17 जनवरी तक : तक कृषि विज्ञान, पुस्तक, व्यापार और आटो मेला
सजेगी भजन संध्या, बॉलीवुड नाइट में मचेगा धमाल
महोत्सव के समापन में शामिल होंगे कई मंत्री
गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शनिवार को प्रदेश के कई मंत्री शिरकत करेंगे। शाम चार बजे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। इस दौरान प्रदेश के भूमि विकास एवं जल संसाधन तथा वन एवं पर्यावरण जंतु उद्यान मंत्री उपेंद्र तिवारी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी), महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और गोरखपुर के प्रभारी व सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, पशुपालन मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित भाजपा के कई पदाधिकारी तथा अफसर मौजूद रहेंगे।