Wednesday, 14 November 2018 10:30
G.A Siddiqui
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बुधवार को अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस तरह से एक बार फिर भीड़ जमा की जा रही है उससे मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है।
इकबाल ने बुधवार को कहा कि सुन रहे हैं कि अयोध्या में 1992 के बाद एक बार फिर लाखों की भीड़ आ रही है। भीड़ किसी के नियंत्रण में नहीं रहती। भीड़ बढ़ेगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसे में जरूरी है कि अयोध्या में मेरी व सभी मुसलमानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
यदि सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं किए गए तो 25 नवंबर से पहले हमें अयोध्या से पलायन करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। गौरतलब है कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की 25 नवंबर को होने वाली धर्म सभा में को सफल बनाने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें बड़ी भीड़ इकट्ठा होगी।
इसी को लेकर इकबाल अंसारी ने चिंता जताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा न मिली तो वह पलायन कर जाएंगे।