Saturday, 18 November 2023 11:03
G.A Siddiquiह
सिद्धार्थनगर 18 नवम्बर। राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर, की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों व तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा 24, 34, 80, 116 के वादो की समीक्षा की गयी तथा उसका निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों की मासिक रिपोर्ट समय से भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। वरासत कार्यो में प्रगति लाकर पूर्ण कराये। वरासत के प्रकरण लम्बित न रहे। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागो की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आबकारी विभाग को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, बाट-माप, परिवहन, विद्युत खनन विभागो के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बाट-माप तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजारो में दुकानो को चेक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। बाजारो व चौराहो से अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया गया। स्वामित्व योजना/कृषक दुर्घटना के प्रकरण लम्बित न रहे। आईजीआरएस के प्रकरण लम्बित न रहे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, ए0आई0जी0 स्टाम्प राजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, एसओसी मेघवरण, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर आर0के0कुशवाहा, वाणिज्यकर अधिकारी, रवीन्द्र श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।