ज़ाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्दार्थनगर में " पानी संस्थान " द्वारा चलाई जा रही है सरल परियोजना । जिसके अंतर्गत तीन विकास खंड बढ़नी , इटवा और बासी के कुल 150 ग्राम पंचायतो में कृषि संबंधित कार्य किया जा रहा है । जो कि किसानों की लागत कम ,आय दुगनी ओर पानी बचत ,अधिक उत्पादन के लक्ष्य को लेकर अग्रणी है।
आज गुरुवार को फैजाबाद अयोध्या परिषेत्र "पानी सस्था " के निदेशक अम्वरीश सिंह द्वारा सूपा राजा के चेतिया मार्ग पर स्थिति "किसान संसाधन केंद्र" का फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया गया है ।
उद्घाटन के मुख्य अतिथि सिंह ने उपस्थिति किसान् बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र के खुलने से स्थानीय किसानो को काफी राहत होगी । पानी संस्थान कि सोंच है कि किसानो कि उपज मे लागत कम ,आय दुगनी ओर पानी बचत ,अधिक उत्पादन के लक्ष्य का सोंच स्थापित करना है।
कार्यक्रम मे सिंह के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर सुखविन्द्र सिंह , अग्रिकल्चर एकस्पर्ट डाक्टर माखन सिंह , पानी विशेषज्ञ कपिल देव , एम आई एस नईम खान व ब्लॉक बासी के ब्लक् कोआरडिनेटर नीतू सिंह सहित समस्त बासी प्रोजेक्ट टीम मौजूद रहे ।