Wednesday, 15 September 2021 5:46
G.A Siddiqui
कोविड नियमों का पालन करते हुए 41 प्रधानों को आज प्रशिक्षित किया गया: कल गुरूवार को 43 प्रधानों को प्रशिक्षित किया जायेगा
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। विकास खंड बांसी के आजाद सभागार कक्ष में बुधवार को खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे की अध्यक्षता में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया गया पक। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो भाग में रखा गया है 41 ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण बुधवार को तथा 43 ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बृहस्पतिवार को चलेगा।शासन के निर्देश पर बांसी ब्लाक में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही यह प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक विकास खंड सभागार में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशिक्षण आयोजित होगा। एडीओ पंचायत जयप्रकाश राय ने सभी ग्राम प्रधानों निर्देश दिए गए हैं कि कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है आट सब भी इसका ध्यान रखें। जिसमें प्रधान लोगों को मूलभूत जानकारियां तथा उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में एवं देश की विकसित ग्राम पंचायत का वीडियो भी दिखाया जाएगा जिससे प्रेरणा लेकर वह अपनी ग्राम पंचायत का समग्र विकास कर सकें। इस दौरान एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय, बरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी अनुज मिश्रा,मास्टर ट्रेनर सिद्धार्थ कुमार, अविनाश मिश्रा सहित ग्राम प्रधान मलखान यादव,हंसनांथ यादव, रामेश्वर,रामसजन,सफी मोहम्मद, विनोद सिंह,आसिर अली, दुर्योधन, फिरोज खान, सहदेव निषाद, दिनेश यादव मौजूद रहे।