Monday, 26 February 2024 6:08
G.A Siddiqui
साइबर सुरक्षा से जागरूकता के लिए बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक ।
सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी खुनवा व प्लान इंडिया के संयुक्त सहयोग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया खुर्द में साइबर सुरक्षा के लिये समुदाय को जागरूक किया गया। डोहरिया खुर्द के बालिका समूह और विद्यालय के बच्चो ने नुक्कड़ नाटक गीतों के माध्यम से वर्तमान समय में सोशल मीडिया नुकसान और सावधानी के जागरूक किया। इसके साथ खुशबु कुमारी ने नशे के विरुद्ध गाने से जागरूक किया। प्रधानचार्य श्री दधीचि कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। प्लान इंडिया के जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला ने प्लान इंडिया द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में बाल तस्करी व बाल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्य किया। इसके साथ प्लान इंडिया के डेटॉल प्रोग्राम से बच्चो को प्रोत्साहित किया गया। एसएसबी 43 वी वाहिनी के इंचार्ज राजपाल जी ने सभी नशे विरुद्ध जागरूक किया। इसमें एसएसबी के जवान, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कृष्णमोहन, शिक्षक परमानन्द श्रीवास्तव, पीरामल संस्था से सतेंद्र सतेंद्र सिंह, प्लान इंडिया से शत्रुविजय सिंह, रूपा उमर, डेटॉल प्रोग्राम अमन शर्मा, बालिका चेंज एजेंट माया, सकलावती,पूजा, मनीषा और युवा समूह सदस्य डीप दीप कुमार, चन्दन , ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे भी शामिल थे, स्कूली बच्चों के द्वारा गीत और नाटकों द्वारा जागरूकता संदेश दिया गया।