Wednesday, 28 February 2024 10:35
G.A Siddiquiसिद्धार्थनगर जिले में जिले के 12 थानों में बने पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल बैरक और विवेचना कक्षा का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से किया। आज सुबह 11:00 बजे पूर्ण निर्धारित इस कार्यक्रम के तहत ज़िले के 12 थानो पर इसकी उचित व्यवस्था की गई थी। जनपद मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सिद्धार्थनगर पुलिस ने खास वयवस्था की थी। इस मौके पर स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल सिद्धार्थ नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद माधव जिलाधिकारी पवन अग्रवाल पुलिस कप्तान प्राची सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11:00 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल किए गए लोकार्पण के बाद पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज गया इस मौके पर पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पुलिस कर्मियों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जिले के 12 थानों में पुलिस कर्मियों को उत्तम आवास सभी सुविधाओं से लेस बैरक और विवेचना कक्षका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जब पुलिस के जवानों को सारी सुविधाएं मयस्सर होगी और वह चैन की नींद सोएंगे तो वह अच्छी तरह अपनी ड्यूटी भी करेंगे उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वह अपनी ड्यूटी को और लगन से करेंगे पुलिस कप्तान ने कहा कि अब सारे ही थाने डिजिटल रूप से जुड़ गए हैं जिसकी वजह से मामले के निपटारे में बहुत ही ज्यादा तेजी आई है।