Tuesday, 28 April 2020 5:50
G.A Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
भोर से लेकर शाम तक कुल 16 बसें बाहर से आए हुए लोगों को लेकर बांसी पहुंची
एसडीएम व सीओ ने उन्हे गंतव्य के लिए रवाना किया
बांसी। मंगलवार की भोर से लेकर शाम 5:00 बजे तक कुल 16 बसें विभिन्न शहरों से आए हुए लोगों को लेकर बांसी पहुंची। उन बसों में नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी के साथ ही जनपद के कई हिस्सों में जाने वाले लोग शामिल है कुल 16 बसों में 200 से अधिक लोग आए जिनमें झांसी से मजबूरी पेशा करने वाले ज्यादा लोग शामिल रहे, इस संबंध में एसडीएम बांसी शिव मूर्ति सिंह ने बताया जितने लोग आए हैं उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है, क्षेत्राधिकारी वासी राजेश कुमार तिवारी ने कहा जनपद में विभिन्न जगहों पर पहुंचाने के लिए एक बस में 2 सिपाही लगाए गए हैं जो वहां पहुंचकर संबंधित जिम्मेदारों को सौंपेंगे। बसों में आए लोगों से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा यहां का प्रशासन और उसका व्यवहार बहुत अच्छा लगा। बसों व उनमें सवार लोगों की गिनती कर कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने सभी को रवाना किया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज एस आई अजय सिंह,एस आई रविकांत मणि त्रिपाठी सहित पुलिस बल तैनात रहा।