Saturday, 11 September 2021 2:42
G.A Siddiqui
पिपरहिया बांध में बने रेगुलेटर को तोड़ दिए जाने के बाद राप्ती नदी का पानी डहर झील होते हुए तिलक इंटर कॉलेज के गड्ढे को जलमग्न करने के बाद पूरे प्रतापनगर वार्ड को जलमग्न कर दिया
25 दिनों से प्रतापनगर वार्ड के लोग बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। नगर पालिका परिषद बांसी क्षेत्र के प्रतापनगर वार्ड में पिछले 25 दिनों से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पानी के बढ़ाव में हल्का गिरावट होने के बावजूद भी मोहल्ले वासियों की स्थिति ज्यों की त्यों है। लगभग 25 दिनों से प्रतापनगर वार्ड के लोग बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं। पिपरहिया बांध में बने रेगुलेटर को तोड़ दिए जाने के बाद राप्ती नदी का पानी डहर झील होते हुए तिलक इंटर कॉलेज के गड्ढे को जलमग्न करने के बाद पूरे प्रतापनगर वार्ड को जलमग्न कर दिया। प्रतापनगर वार्ड में ही स्थित तिलक इंटर कॉलेज के चारों तरफ पानी भरा हुआ है वही जलभराव के चलते ही सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के बच्चों को श्रीवास्तव कॉलोनी के ब्रांच विद्यालय में एडजस्ट करके शिक्षण कार्य किया जा रहा है। जबकि न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चों को माधव बन बिहार के सामने बांसी डुमरियागंज मार्ग पर बस पर बैठाकर स्कूल तक लाया जा रहा है और फिर लाकर वहां छोड़ा जा रहा है। प्रतापनगर वार्ड में अभी भी घुटनों तक पानी सड़कों पर चल रहा है। नाव चल रही है। इस वार्ड का सारा पानी पावर हाउस के पास नेशनल हाईवे में बने नाले के रास्ते बाहर निकलता है परंतु हाईवे द्वारा यह नाला ऊंचा कर देने से पानी का बहाव बहुत ही कम है। जिससे अभी भी प्रतापनगर वार्ड के लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं और बुरी तरह जलभराव के क्षेत्र में हैं।