Friday, 07 July 2017 06:33 PM
Nawaz Shearwani
गोरखपुर:।महानगर के केबल उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। जीएसटी से भले ही मनोरंजन कर की दर कम हुई हो मिली हो मगर केबल उपभोक्तओं इससे राहत नहीं मिलेगा। उपभोक्ताओं को केबल चैनल देखने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। डेन के प्रस्तावित नए रेट के लागू होने के बाद महानगर में न्यूनतम किराया 250 रुपये हो जाएगा।
कुछ स्थानीय संचालकों ने उपभोक्ताओं को रेट बढ़ाने का निर्देश मैसेजे से भेज दिया है। सूबे में जीएसटी लागू होने के बाद मनोरंजन कर 25 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गया। हालांकि इसका फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। केबल कनेक्शन संचालित करने वाली कंपनी डेन अब उपभोक्ताओं से चैनलों के रेट पैकेज के आधार पर लेने का मन बनाया है। इससे मासिक किराया में बढ़ोत्तरी तय है। इसका असर महानगर के उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा। महानगर में 71 केबल संचालक हैं। जिनके 76 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं।
डेन ने जारी की है नई दरें
महानगर में केबल संचालक एसोसिएशन जेवी कंपनी के अध्यक्ष राजन महेन्द्रु ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद डेन ने सूबे के उपभोक्ताओं के लिए नई दरों का एलान कर दिया। लखनऊ , कानपुर , इलाहाबाद और वाराणसी जैसे शहरों के उपभोक्ताओं का न्यूनतम मासिक किराया 300 रुपये व गोरखपुर , फैजाबाद जैसे शहरों के उपभोक्ताओं का न्यूनतम मासिक किराया 250 रुपये प्रति महीना कर दिया है। इसमें 211 रुपये किराए के अलावा 39 रुपये जीएसटी वसूला जाएगा। एचडी चैनल देखने के लिए उपभोक्ताओं को कम से कम 350 रुपये मासिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा।
महानगर में संचालक वसूलते हैं कई दर
डेन के इस फैसले से केबल संचालकों की भी शामत आई हुई है। केबल संचालक गणेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक महानगर में उपभोक्ताओं से अलग- अलग दर से किराया वसूला जाता था। संचालक 100 रुपये से लेकर 200 रुपये मासिक तक वसूलते थे। पैकेज रेट में हर उपभोक्ता से न्यूनतम धनराशि अनिवार्य रूप से ली जाएगी। इससे कम किराया देने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी होगी।
बढ़ेगा डीटूएच का बाजार
डेन के किराया बढ़ाने से महानगर में एक बार फिर डीटूएच का बाजार गुलजार होगा। इसमें विडियोकॉन, जी, टाटा, एयरटेल और रिलायंस जैसी कंपनियों के सेटटॉप बॉक्स बाजार में हैं। केबल संचालकों का मासिक किराया कम था और दिखाए जा रहे चैनलों की संख्या अधिक। ऐसे में लोग केबल संचालकों का मोह नहीं छोड़ पा रहे थे। डेन के नए रेट केबल संचालकों के न्यूनतम किराए से अधिक हो जाएंगे। केबल संचालक भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं।