Thursday, 20 October 2016 12:34 am
admin
चमोली। उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। जहाँ भारतीय वायुसेना का एमआई-17 वी5 बुधवार को भारत-चीन सीमा के निकट माना पास के घस्तोली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के क्षतिग्रस्त होने की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई पड़ी। हालांकि राहत की खबर है कि विमान से सवार सभी लोग पूर्णतया सुरक्षित हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना आज सुबह 9:30 बजे की है । लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूटने से यह दुर्घटना हुई । बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 20 सैनिक सवार थे।