Saturday, 07 April 2018 05:11 PM
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर कार्यालय। विकासकार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारीगण अपने कार्य प्रणाली में सुधार ला कर समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कार्य कराएं। आईजीआरएस के प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय बद्ध तरीके से कराए जाने पर जनपद की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति ठीक हो गई है। हमारा जनपद नीति आयोग में सम्मिलित हो जाने पर विकास कार्यों की प्रगति नहीं बढ़ाएंगे तो जनपद की उपलब्धि कैसे वृद्धि कर सकेगी। इस पर अधिकारियों को पूरे मनोयोग के साथ कार्य प्रणाली में सुधार लाकर ठीक कराए जाएं। किसी भी कार्य को अधिकारीगण टालने की आदत कदापि ना डालें। सभी कार्यों को रूटीन तरीके से कराए जाएं। सभी अधिकारियों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार ला जाने की आवश्यकता है।
समीक्षा बैठक में चिकित्सा, स्वास्थ्य ,शिक्षा , पूर्ति, टीकाकरण की कार्यों की प्रगति ,सीएनडीएस द्वारा निर्मित भवनों के संबंधित विभाग को हैंडओवर कराए जाने की प्रगति, रोस्टर के अनुसार नहरों के मेंटेन, तथा पानी की उपलब्धता, पंचायती राज विभाग , कार्यदाई संस्थाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए ड्रेनेज खंड, पी डब्ल्ू डी और इसके अन्य निर्माण एजेंसियां अपने अपने कार्यों की प्रगति बढ़ाएं।