Thursday, 18 June 2020 8:45
G.A Siddiqui
-: देश के शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी: सरकार अब चीन को सबक सिखाने का निर्णय ले
-: दैनिक विस्तार से बातचीत के दौरान चीन की हरकत को शर्मसार बता तत्काल सरकार से निर्णय लेने की बात कही
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। भारत चीन सीमा पर देश के 20 जवानों कि शहीद होने की खबर से हर आमजन मर्माहत जहां है वही चीन के प्रति आक्रोश भी व्याप्त हो गया है। इस पर "आज" से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा केंद्र सरकार को अब सेना को पूरी छूट देनी चाहिए ताकि शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार न जाए और उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में फिर इस तरह की चीन हिमाकत करने में एक बार सोचे। इसी तरह समाजवादी महिला सभा की निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष विभा शुक्ला ने यह खबर सुनते ही मुझे बड़ा कष्ट हुआ क्योंकि इन जवानों कि परिवार में किसी की मांग सुनी हो गई तो कोई बहन रक्षा सूत्र बांधने से वंचित हो गई तो किसी मासूम के सिर से बाप का साया उठ गया तो किसी मां की गोद सूनी हो गई, तू मेरा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से अनुरोध है की चीन पर अब शिकंजा कसने का समय आ गया है अब आर पार की लड़ाई लड़नी चाहिए और यह दिखा देना चाहिए कि हम पर आंख दिखाने वाले का हश्र क्या होता है। इसी तरह कंप्यूटर एक्सपर्ट बृजेश श्रीवास्तव "वीरू भाई"ने कहा आखिर कब तक देश के जवान इसी तरह शहीद होते रहेंगे कुछ जल्द निर्णय लेने का समय आ चुका है अब इसमें देर करने का मतलब शहीद हुए जवानों की शहादत का अपमान होगा मेरा केंद्र सरकार से यही कहना है चीन को इसका करारा जवाब दिया जाए।