Saturday, 08 December 2018 12:49
Abdullah Siddiqui
सिद्धार्थनगर। इण्डो नेपाल बार्डर के बढ़नी से लोटन के भुसौला खैरा घाट तक तीन सौ करोड़ की लागत से बनने वाली निर्माणाधीन इण्डो-नेपाल बार्डर सड़क का गृह मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण कर रोड की गुणवत्ता जांची एंव वहा के किसानो से सहयोग करने की अपील किया है।
गृहमंत्रालय दिल्ली से आये से लोक निर्माण विभाग के निदेशक मान सिंहए एसएसबी हेड कमाण्डेन्ट इंजीनियर डीडी झाए सीएनबी कंसल्टेंट आरके गुप्ताए सीपीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता वर्शने ने सिद्धार्थनगर जनपद के भारत.नेपाल.सीमा पर हो रहे इंडो.नेपाल बॉर्डर रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उच्चाधिकारियों को सबकुछ ठीक.ठाक मिला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के निदेशक मान सिंह ने सम्बंधित लोगो को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया। इसके अलावा सड़क निर्माण में किसानों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसान लोग खेतो की रजस्ट्री में तेजी लाये जिससे समय से मवाजा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों की अधिग्रहित भूमि का मवाज़ा सर्किल रेट का तीन गुना दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने का भी भरोसा जांच टीम ने दिलाया। प्रोजेक्ट मैनेजर निर्भय मिश्र ने बताया की जल्द से जल्द एंव गुणवत्ता पूर्ण इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान इंडोनेपाल बार्डर रोड लखनऊ के अधीक्षण अभियंता एके श्रीवास्तवए अधिषासी अभियन्ता देश राज गौतमए कम्पनी के निदेशक आनन्द प्रताप सिंहए प्रोजेक्ट इंचार्ज रोशन मिश्रए सहायक अभियंता बीके चौहानए वीवी सिंह सहित सभी अवर अभियंता मौजूद रहे।