Wednesday, 24 July 2019 7:47
G.A Siddiqui
भारत-नेपाल सीमा को बांटने वाले दो स्तम्भ हुवे गायब
डेमोक्रेट्स
विगत दिनों नेपाल राष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बरसात के कारण नेपाल से आई बाढ़ में भारतीय इलाकों में अपना असर दिखाना सुरु कर दिया जिसमें सबसे पहले भारत-नेपाल सीमा को बांटने वाले स्तम्भ गिर गए थे। नेपाल के प्रदेश नंबर पांच के सशस्त्र प्रहरी बल के नायब महानिरीक्षक नारायण दत्त पौडेल के नेतृत्व मे एक टीम ने मामले की जांच कर सूचना प्रहरी मुख्यालय को भेज दी है अफसरों ने कहा कि दोनो देशों की उच्चस्तरीय बैठक के बाद शीघ्र ही पीलर का पुनर्निर्माण कराया जाएगा नेपाल के प्रदेश नंबर पांच सशस्त्र प्रहरी बल रूपनदेही के नायब महानिरीक्षक नारायण दत्त पौडेल ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा अन्तर्गत नेपाली क्षेत्र विजय नगर गांऊ पालिका पांच ठकुरा पुर व भारतीय क्षेत्र परशुराम पुर के बीच भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समिति की ओर से निर्मित सीमा स्तम्भ नेपाल की तरफ से आई बाढ़ से गिर गए थे। स्तम्भ भारत-नेपाल संयुक्त सीमा सर्वेक्षण दल की उपस्थित व निगरानी में 2018 एवं 2019 में बनाये गए थे कपिलवस्तु जिले के एसपी दीपक अधिकारी ने बताया कि तीन माह पूर्व सीमा क्षेत्र के चिरई में चार छोटे सीमा स्तम्भ बनाये गये थे इसमें से तीन बाढ़ आने से गिर गए हैं सीमा स्तम्भ 578/7, 578/10 नेपाल की तरफ से व 577/7, 577/9 भारत की तरफ बनाये गये थे। सीमा क्षेत्र में नदी होने के कारण नदी के बीच में बने स्तम्भ की डिजाइन फेल हो गई। जिससे यह स्तम्भ गिर गए।